सरगुजा , 04 मई 2023 : महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित पोषण तूहर द्वार कार्यक्रम के तहत महिला बाल विकास ग्रामीण परियोजना के मेंड्राकला सेक्टर अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बसंत मिंज, ग्रामीण परियोजना अधिकारी सरिता सिंह ,सेक्टर सुपरवाइजर अनीता सिंह , के साथ मेंड्रा कला सेक्टर के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण जन व जनप्रतिनिधि तथा हितग्राही इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
दरअसल मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत अति कुपोषित शिशु व माताओं को पौष्टिक आहार के रूप में पौष्टिक खिचड़ी व उबला हुआ अंडा नियमित दिया जा रहा है वहीं मेंद्राकला सेक्टर में 4 गंभीर कुपोषित बच्चे चिन्हित हुए थे जिन्हें टिफिन में भरकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा घर पर उबला हुआ अंडा व पौष्टिक खिचड़ी खिलाई जा रही है। वही जिले में कई बहुत से हितग्राहियों को इस आहार से लाभ मिल रहा है और उनके स्वास्थ्य में सुधार भी देखी जा रही है।
वही विभाग के द्वारा हितग्राहियों के मुख्य द्वार पर बोर्ड भी लगाया गया है। और सभी को जागरूकता के लिए जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है तो वही जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण गोठ के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर पोषण गोठ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है। वही कई हितग्राहियों ने इस आहार से लाभ होने की बात कहीं जा रही है।