भाजपा ने कांग्रेस को बताया हिन्दू विरोधी, छत्तीसगढ़ के भूपेश सरक़ार पर लगाया आरोप…

रायपुर , 03 मई 2023 : कर्नाटक में जारी कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बजरंग दल को बैन मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस को हिन्दू विरोधी बताया है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कांग्रेस का मूल चरित्र हिंदू विरोधी है वह राम का नाम सिर्फ और सिर्फ वोट लेने के लिए जपती हैं जैसे ही उनका उद्देश्य खत्म होता है कोट के ऊपर पहना जनेउ उतार देती हैं।
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार भी उसी वोट लेने की नीति के तहत समय-समय पर राम का नाम लेने का दिखावा करती है। अगर भूपेश बघेल सचमुच प्रभु श्री राम के भक्त हैं तो मंगलवार के दिन बजरंगबली के भक्तों का अपमान करने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे कि उन्हें निंदा करनी चाहिए। बजरंग बली की जय बोलने वाले बजरंग दल के सदस्यों को बैन करने की बात कहने वालो का भूपेश बघेल समर्थन करते है। कांग्रेस सरकार की शह पर हुए कवर्धा में भगवा का अपमान,नारायणपुर में धर्मान्तरित लोगों द्वारा आदिवासियों पर हमला, और बिरनपुर में भुनेश्वर साहू की शहादत जैसी घटना को छत्तीसगढ़ की जनता भूली नहीं है। आप जितना भी दिखावा कर ले लेकिन जनता कालनेमि को पहचानती है।

 

आपको बता दे कर्नाटक में जारी कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बजरंग दल को बैन करने की बात पर सियासी घमासान मच गया है. बजरंग दल के मुद्दे पर सियासी दल रोटियां सेंकने का काम कर रही है. वहीं पीएम मोदी ने भी चुनाव को देखते हुए इस मुद्दे को बजरंग बली से जोड़ा दिया है. वहीं इस मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं. जो चीज पाकिस्तान का यह उसको भारत का बता देते हैं. बैन लगाने की बात बजरंग दल को कहा गया है. बजरंग बली को नहीं कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *