शख्स ने किया विशालकाय किंग कोबरा का रेस्क्यू , देखें वायरल वीडियो…

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को विशालकाय कोबरा सांप का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. जिस दौरान कोबरा को पलटवार करते देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. यहीं कारण है कि इस वीडियो ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
Huge King Cobra being captured in Goa.
What a hair raising thriller… pic.twitter.com/8QpIXyYpmG— Ashok Bijalwan अशोक बिजल्वाण 🇮🇳 (@AshTheWiz) April 27, 2023
वायरल हो रहे इस वीडियो को गोवा का बताया जा रहा है. जहां अचानक ही एक पहाड़ी के पास कोबरा सांप निकल आता है. जिसे देख वहां घूमने आए पर्यटकों में हलचतल मच जाती है. जिसके बाद किंग कोबरा की सूचना मिलने पर एक रेस्क्यू टीम वहां पहुंचती है और फिर झाड़ियों के पीछे छिपे किंग कोबरा को बाहर निकालने का काम शुरू हो जाता है. जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं.