रायपुर, 26 अप्रैल 2023 : जनशिकायत मिलते ही आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने शहर के विभिन्न मार्गो का प्रत्यक्ष निरीक्षण नगर निवेश उड़न दस्ता की टीम द्वारा किया गया. विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रचार – प्रसार के नाम पर अवैध रूप से सड़क पर मोबाइल ट्रालियों को लगाया जाना एवं इसके फलस्वरूप सड़क यातायात व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ने से सम्बंधित जनशिकायत स्थल पर सही पायी गयी.
इस पर आज नगर पालिक निगम रायपुर के नगर निवेश विभाग मुख्यालय के उड़न दस्ता की टीम द्वारा राजधानी शहर रायपुर के विभिन्न मुख्य मार्गो में अभियान चलाकर विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रचार – प्रसार करने सड़क मार्गो पर कब्जा जमाकर अवैध रूप से लगाई गयी मोबाइल ट्रालियों को हटाकर जब्त करने की कार्यवाही की गयी. इससे शहर के मुख्य मार्गो में यातायात सुगम हो जाने से वाहन चालकों एवं आमजनों को त्वरित राहत मिली. मुख्य मार्गो को कब्जामुक्त बनाने नगर निवेश उड़न दस्ता की टीम द्वारा अभियान जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से यातायात प्रबंधन सुगम बनाये रखने के उद्देश्य से आगे भी जारी रहेगा.