नई दिल्ली, 25 अप्रैल 2023 : आईपीएल में आज मुंबई इंडियन्स का सामना गुजरात टाइटन्स से होगा. लगातार तीन मैचों में जीत के बाद पिछले मैच में पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली मुंबई इंडियन्स की टीम विजय पथ पर वापसी करना चाहेगी, जबकि हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स के सामने अपने लय को बरकरार रखने की चुनौती होगी. लीग का 35वां मैच गुजरात टाइटन्स के घरेलू मैदान अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.