विधायक विकास उपाध्याय ने दो सामाजिक भवनों का किया भूमि पूजन, सैंकड़ों की संख्या में महिलाएँ व आमजन हुए सम्मिलित…

रायपुर , 14 अप्रैल 2023 : संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय अपने विधानसभा क्षेत्रांतर्गत निरन्त विकास कार्यों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं की मांगों को भी दृष्टिगत् रखते हुए कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने दो सामाजिक भवनों का भूमि पूजन कर समाज के लोगों को सौगातें प्रदान की हैं। विधायक विकास उपाध्याय ने राजपूत छात्रावास (महाराणा प्रताप छात्रावास) भवन कोटा के लिए स्वीकृत हॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। तत्पश्चात् टाटीबंध स्थित सतनामी पारा में स्वीकृत सतनामी समाज के भवन का भूमि पूजन किया एवं सतनामी पारा व टाटीबंध बस्ती के रहवासियों से जनसंपर्क कर उनके स्वास्थ्य एवं कॉलोनी की स्वच्छता का जायजा लिया साथ ही आमजनमानस से सुझाव भी मांगे।
इस दौरान विधायक विकास उपाध्याय के साथ शहीद भगत सिंह वार्ड क्र.21 के छाया पार्षद सोहन शर्मा, विधायक प्रतिनिधि शिव श्याम शुक्ला, चिंता साहू, पम्मी चोपड़ा, अमन गिल, अनिल गिलहरे, निरंजन पठारी, रूपेन्द्र लहरे, निकेश पठारी, कृष्णा मानिकपुरी, खुबीलाल साहू, डॉ. भुवाल, भूपेन्द्र शेरगिल, रवि मनहरे, दाशु बंजारे, संजय बंजारे, देवेन्द्र लहरे, सोनू महिलांग, राजेश टंडन, बुद्धुराम डहरिया, शंकर कुर्रे, शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड क्र.23 के जोन अध्यक्ष मनीराम साहू, पार्षद प्रकाश जगत, संपत सिंह, धनंजय ठाकुर, वंदना राजपूत, मनोज राजपूत, ईश्वरी नामदेव, अश्वनी राजपूत, उमेश साहनी, हेमकांता गौतम, प्रकाश मानिकपुरी, संगीता राजपूत, डॉ. चन्द्रशेखर ठाकुर, रमेश सिंह, अश्विनी सिंह, महेश्वर सिंह, पंकज भुवाल, डॉ. शेर सिंह, दिलीप ठाकुर सहित सैंकड़ों की संख्या में महिलाएँ व आमजन सम्मिलित हुए।