महापौर एजाज ढेबर ने अंतर राज्यीय बस स्टैण्ड परिसर में सुसज्जित नवीन सार्वजनिक सुलभ शौचालय काम्प्लेक्स का किया लोकार्पण…

रायपुर , 13 अप्रैल 2023 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने राजधानी शहर रायपुर के अंतर राज्यीय बस स्टेण्ड परिसर भाठागांव में छग सुलभ स्वच्छता संस्थान रायपुर के माध्यम से नागरिकों को जीवन में स्वस्थ परिवेश सहजता एवं सरलता से उपलब्ध करवाने हेतु लगभग 17 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नवनिर्मित 17 सीटर क्षमता वाली सार्वजनिक प्रसाधन व्यवस्था की अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सार्वजनिक सुलभ शौचालय काम्प्लेक्स का फीता काटकर सभापति प्रमोद दुबे, शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड क्रमांक 62 के पार्षद एवं वित्त विभाग के अध्यक्ष समीर अख्तर, जल कार्य विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग, जोन 6 जोन अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव सहित लोकार्पण करते हुए राजधानीवासियों को शानदार सौगात दी.
सार्वजनिक सुलभ शौचालय काम्प्लेक्स का लोकार्पण करने के बाद महापौर एजाज ढेबर ने 17 सीटर वाली प्रसाधन व्यवस्था की अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवीन शौचालय काम्प्लेक्स का प्रत्यक्ष निरीक्षण सभापति प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य समीर अख्तर, सतनाम सिंह पनाग, जोन 6 जोन अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव सहित निगम जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियन्ता हरेन्द्र कुमार साहू, छग सुलभ स्वच्छता संस्थान रायपुर के अनवर की उपस्थिति में किया.
महापौर ने काम्प्लेक्स के कार्य को सराहा एवं विश्वास व्यक्त किया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सार्वजनिक सुलभ शौचालय काम्प्लेक्स के माध्यम से अन्तर राज्यीय बस स्टेण्ड में प्रतिदिन आने वाले सैकड़ों बस यात्रियों को दैनिक जीवन में स्वस्थ परिवेश सहजता और सरलता से उपलब्ध हो जाने से आमजनों के दैनिक जीवन कार्यों में यह काफी सहायक सिद्ध हो सकेगा.
इसका निर्माण करने के बाद इसका संचालन छग सुलभ स्वच्छता संस्थान रायपुर द्वारा नियमानुसार अनुबंध की शर्तों के अनुसार किया जायेगा. महापौर एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम रायपुर की ओर से नागरिकों से सार्वजनिक सुलभ शौचालय काम्प्लेक्स का दैनिक जीवन कार्यों में स्वस्थ परिवेश सहजता एवं सरलता से प्राप्त करने पूर्ण सदुपयोग करते हुए इसके रखरखाव एवं संधारण के कार्य में जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से सहभागी बनने का विनम्र आव्हान किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed