मुंबई , 13 अप्रैल 2023 : फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में एक बार फिर से दुखद खबर सामने आ रही है। बता दे कि फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस उत्तरा बावकर का निधन हो गया है। उत्तरा 79 साल की थीं और पिछले एक साल से बीमारी से जूझ रही थीं। अपनी बीमारी से लड़ाई के बाद उन्होंने पुणे के एक अस्पताल में मंगलवार, 11 अप्रैल को आखिरी सांस ली. बुधवार, 12 अप्रैल को उनका अंतिम संस्कार किया गया था. ये जानकारी एक्ट्रेस के परिवार से जुड़े सूत्र ने दी है।
अपने करियर में उत्तरा बावकर ने श्याम बेनेगल और मृणाल सेन जैसे बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया. उन्हें सरदारी बेगम, कोरा कागज, आजा नचले, हम को दीवाना कर गए, रुकमती की हवेली, थकक्षक और कनेडियन फिल्म द बर्निंग सीजन में देखा गया था।
हिंदी के अलावा मराठी सिनेमा का भी उत्तरा जाना-माना नाम रहीं। फिल्म दोघी, वास्तुपुरुष, उत्तरायण, शेवरी, संहिता और हा भारत माजा जैसी फिल्मों का हिस्सा वो रही थीं। माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म आजा नचले में उत्तरा ने उनकी मां का रोल निभाया था।