आईपीएल का आज 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा . यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने इस सीजन में अब तक तीन मैच खेल चुकी हैं. 3 मैचों में दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीत दर्ज की है. ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स ये मुकाबला अपने होमग्राउंड में खेलते हुए तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं राजस्थान भी पूरा जोर लगाते नजर आने वाले हैं.
पिच रिपोर्ट
चेपॉक स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती पेश करने वाली है. ये पिच काफी धीमी मानी जाती है. यहां बल्लेबाजों को रन बनाने में जद्दोजहद करनी पड़ती है. हालांकि, स्पिन गेंदबाज़ो को यहां पर्याप्त मदद मिलती है. आईपीएल में अब तक 68 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 42 मैच जीते हैं. वहीं टारगेट चेस करने वाली टीम सिर्फ 26 मैच जीतने में सफल हो पाई है. ऐसे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के जीतने के चांस बढ़ जाते हैं.