ट्री मैन सिंड्रोम नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही बस्तर की बेटी, सोनू सूद तक पहुंची बच्ची की फ़रियाद…
बस्तर , 04 अप्रैल 2023 : छत्तीसगढ़ के बस्तर की बेटी एक लाइलाज बीमारी से जूझ रही है। माता पिता के पास इतना पैसा नहीं है कि उसका इलाज करा सके। इस बच्ची का नाम जागेश्वरी है। जिसे ट्री मैन सिंड्रोम नाम की बीमारी है। इस बीमारी में शरीर की चमड़ी पेड़ की छाल के जैसे सख्त होने लगती है।
जैसे ही इस बच्ची से जुड़ी न्यूज एक्टर सोनू सूद ने देखी। उन्होंने तुरंत छत्तीसगढ़ सरकार को ट्वीट के माध्यम से बच्ची को इलाज देने की अपील की। इस ट्वीट के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हरकत में आया।
जिसके बाद जागेश्वरी को इलाज के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज में लाया गया है।
इस बीमारी से पीड़ित बच्ची का इलाज पहले भी शासन और प्रशासन की मदद से रायपुर में ही करवाया गया है। लेकिन सर्जरी के बाद जागेश्वरी की हालत पहले के ही तरह हो जाती है। इस बार भी डॉक्टर जागेश्वरी का इलाज करेंगे। लेकिन इस बीमारी को पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है।
जागेश्वरी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रहती है। गीदम ब्लॉक के एक छोटे से गांव बेंगोफर में उसके माता पिता खेती किसानी करते हैं। जागेश्वरी के जन्म के कुछ साल बाद उसमें ट्री मैन सिंड्रोम दिखने लगे। बीमारी में शरीर में पेड़ की छाल की तरह परते उभरने लगती है। यह एक दुर्लभ बीमारी है और दुनिया में गिने चुने लोगों को ही होती है।
ये राजेश्वरी है ये छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में रहती है ये bone different desease से पीड़ित है इनके पिता की मृत्यु टीवी से हो गई है। इनकी आर्थिक स्थिति सही नही है। इनका शरीर पत्थर में बदलता जा रहा है।कोई व्यक्ति या डॉक्टर इंसानियत के लिए इस बच्ची का इलाज करवा दो @bhupeshbaghel जी… pic.twitter.com/JVcccoIWeQ
— Uma Shankar Patel (@OBCUMASHANKAR) March 28, 2023
