प्रदेश भर में कर्मचारियों का जोरदार जंगी प्रदर्शन, ब्लॉक से मंत्रालय तक रैली निकालकर फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन…

रायपुर, 4 मार्च 2023 : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियों ने अभूतपूर्व ब्लॉक, तहसील, जिलो से लेकर मंत्रालय तक प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि शासन स्तर पर लंबित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव सचिवालय के साथ-साथ कलेक्टर एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की प्रमुख मांगे :-
(1) लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण,साथ ही सहायक शिक्षक एवं समस्त एलबी संवर्ग की पूर्ण सेवा की गणना, वेतन विसंगति एवम् समस्त लाभ,शिक्षा विभाग संवर्ग,स्वास्थ्य विभाग संवर्ग,महिला बाल विकास, वन विभाग, पशुपालन सहित अन्य कर्मचारी विसंगति सहित 14 सूत्रीय मांगों के लिए दिनांक 17 सितंबर 2021 को गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट तत्काल सरकार को सौंपी जाए l
(2) प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्र के समान लंबित 5% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए l
(3) कांग्रेस जनघोषणा पत्र अनुसार राज्य कर्मचारियों को चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान दिया जाए साथ ही घोषणा पत्र में उल्लेखित मांगों को पूरा किया जाए।
(4) पुराना बस स्टैंड पंडरी, रायपुर को धरना स्थल घोषित किया जाएl
इंद्रावती भवन से लेकर महानदी भवन तक प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामसागर कोसले के नेतृत्व में रैली निकालकर मंत्रालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया गया, इस दौरान छत्तीसगढ़ अपाक्स के प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र देवांगन, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर, सचिव जय साहू, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख जगदीप बजाज, शिल्पा साहू, देवाशीष दास, लोकेश वर्मा, भोला पटेल, सुभाष श्रीवास्तव, आलोक वशिष्ठ सहित भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। प्रदर्शन उपरांत प्रतिनिधि मंडल मंत्रालय जाकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया।