रायपुर , 2 मार्च 2023 : नगर पालिक निगम रायपुर के कार्यपालन अभियन्ता जल ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत मिशन योजना के अंतर्गत मठपुरैना ओव्हरहेड टैंक में इन्टर कनेक्शन कार्य करने के कारण कल दिनांक 3 मार्च 2023 को मठपुरैना ओव्हरहेड टैंक से सुबह जलप्रदाय होने के पश्चात् उक्त दिवस 3 मार्च की शाम को जलप्रदाय प्रभावित रहेगी। दिनांक 4 मार्च 2023 को जलप्रदाय यथावत रहेगा। उपरोक्त के अलावा शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पंपो से जलप्रदाय यथावत रहेगा।