रायपुर , 2 मार्च 2023 : छत्तीसगढ़ में ईडी की टीम ने कांग्रेस नेताओं से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन का विस्तार करते हुए ईडी दफ्तर के सामने रसोई ही शुरू कर ली है।
वही ईडी दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन करने वाले करीब चार सौ लोगों के लिए चावल, दाल, गोभी आलू की सब्जी और टमाटर की चटनी बनाई गई है और अब अलग-अलग जिले के लोग प्रदर्शन में शामिल होने आएंगे. उनके लिए भी भोजन की वहीं व्यवस्था कराई जाएगी.
बता दे कि ईडी की अलग-अलग टीमों ने 20 फरवरी को संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, विधायक देवेंद्र यादव, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष व पीसीसी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल, कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी के घर पर छापेमारी की थी।