वन विभाग की लापरवाही, कुत्तों के झुण्ड ने मादा चीतल पर किया हमला, हुई मौत…

राजिम , 27 फरवरी 2023 : जिले में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां जंगल से पानी पिने के लिए आबादी क्षेत्र में आए चीतल पर आवारा कुत्तों ने हमला कर उसे नोचा कर घायल कर दिया। वहीं इलाज के इस दौरान मादा चीतल की मौत हो गई। यह पूरा मामला वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर का है।
मादा चीतल की मौत से वन विभाग की लापरवाही हुई उजागर हुई है। गर्मी के मौसम में वन्य प्राणियों के पेयजल की व्यवस्था न करना वन विभाग की लापरवाही है।
ये घटना ग्राम कोसमखूँटा के पास घटना हुई है।
बताया जा रहा है कि मादा चीतल पानी पीने के लिए गांव के नजदीक पहुंची थी। उसी दौरान कुत्तों के झुण्ड ने मादा चीतल पर हमला कर दिया। जिससे चीतल पूरी तरह घायल हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर आनन-फानन में वन विभाग की टीम पहुंची। लेकिन इलाज के दौरान मादा चीतल की मौत हो गई। 

You may have missed