केरल के ट्रांसजेंडर कपलने ने की थी प्रेग्नेंसी की घोषणा , अब बन गए माता-पिता…

केरल , 8 फरवरी 2023 : केरल (Kerala) के एक ट्रांसजेंडर कपल (Transgender Couple) ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी को घोषणा की थी और अब दोनों के घर किलकारी गूंजी है. बुधवार को कोझिकोड (Kozhikode) के एक सरकारी अस्पताल में लड़की से लड़के बने प्रेग्नेंट शख्स ने बच्चे को जन्म दिया है. यह इस तरह का देश में पहला मामला बताया जा रहा है.
आपको बता दें कि हाल ही में दंपत्ति ने घोषणा की थी वो जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे. देश में किसी ट्रांसजेंडर व्यक्ति के गर्भधारण का संभवत: यह पहला मामला है.
पेशे से डांसर जिया पावल ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में घोषणा की थी कि उनके पार्टनर जहाद के गर्भ में आठ महीने का शिशु पल रहा है. कपल पिछले तीन साल से एक-दूसरे के साथ रह रहा है और अब दोनों माता-पिता बन गए हैं.
📢📢#NEWS: Trans Couple Blessed With Baby In Kerala #FIIDailyEdit (1/n)
Read the full report here: https://t.co/ahL2zz2GSs pic.twitter.com/lT0jf2jCGY
— Feminism in India (@FeminismInIndia) February 8, 2023