खैरागढ़ उपचुनाव: बम्पर वोटिंग, 78 फिसदी मतदान के आसार…

खैरागढ़ 12 अप्रैल 2022: कांग्रेस और बीजेपी के लिए प्रतिष्ठापूर्ण खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया है। शाम 5 बजे तक 78% वोटिंग की सूचना मिल रही है। लगभग 2 लाख से ज्यादा मतदाता आज इस विधानसभा के लिए प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे। तपिश भरे मौसम के बावजूद नक्सल प्रभावित साल्हेवारा सहित गंडई, छुईखदान, जालबांधा, खैरागढ़ में बम्पर वोटिंग हुई है। मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 291 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें 53 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने से संवेदनशील माने गए है। छुटपुट नोकझोंक के अलावा पूरी निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से निष्पादित हो रही है, आज मतदान के लिए 1164 अधिकारी-कर्मचारियों को इस कार्य में तैनात किया गया है।

2018 के चुनाव में कमोबेश यही ट्रेंड दिखाई दिया था और महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरूषों से ज्यादा रहा। इस बार भी संभावना है कि महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरूषों से ज्यादा होगा।

You may have missed