IND vs NZ 3rd T20 : टीम इंडिया में उमरान और पृथ्वी शॉ की हो सकती है एंट्री, ये होगी प्लेइंग इलेवन

IND vs NZ 3rd T20 : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के लिए करो या मरो कि स्थिति है।
सीरीज में 1-1 की बराबरी पर चल रही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। वहीं, दूसरी ओर सबकी नजर भारत की प्लेइंग इलेवन पर होगी। देखना होगा कि क्या पृथ्वी शॉ या फिर उमरान मलिक को इलेवन में जगह मिलती है या नहीं।
शुभमन की जगह पृथ्वी को मौका
वनडे में अपना जलवा बिखेरने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) टी20 में कोई खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह पृथ्वी शॉ को आखिरी टी-20 मैच में उतारा जा सकता है. दूसरी ओर ईशान भी कोई खास परफॉर्मेंस नहीं कर पाए.
अर्शदीप की जगह उमरान को मौका
इसके अलावा उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. इसके लिए अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ सकता है. अर्शदीप ने इस सीरीज में ज्यादा प्रभावी गेंदबाजी नहीं किया है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उमरान की स्पीड पर भरोसा कर उन्हें आखिरी टी-20 में प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बारे में सोच सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंडिया :
ईशान किशन, पृथ्वी शॉ/ शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या,  वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, शिवम मावी 
न्यूजीलैंड:
मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, डेन क्लीवर, जेकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, बेंजामिन लिस्टर,