नई दिल्ली , 01 फरवरी 2023 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर दिया है और 2024 लोकसभा चुनाव से पहले के इस बजट को काफी अहम माना जा रहा है. भारत का यह बजट ऐसे समय पर पेश हो रहा है, जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार धीमी हो गई है और संभावित मंदी की ओर जा रही हैं. ऐसे में दुनियाभर की नजर मोदी सरकार के बजट पर है आइये जानते है इस बार बजट 2023 में देश की जनता के लिए क्या है खास :
टैक्स स्लैब किया बड़ा बदलाव, अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक नहीं देना होगा कोई टैक्स
रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ के बजट का एलान, 100 नई योजनाओं की होगी शुरुवात
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान , सस्ते होंगे मोबाइल और टीवी के दाम
शिक्षा के क्षेत्र में हुई बड़ी घोषणाएं , खुलेंगे 157 नर्सिंग कॉलेज और 7 हजार से अधिक एकलव्य स्कूल, 38,800 शिक्षक और सहायक कर्मचारियों की होगी भर्ती
पीएम आवास योजना पर फंड बढ़ाने का एलान , कहा कि पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया जायेगा
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एलान, कहा कि वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख होगी
सिगरेट होगी महँगी, आकस्मिकता शुल्क को 16 फीयदी बढ़ाया जाएगा
बजट में गरीबों को मिली बड़ी राहत, अब एक साल तक फ्री मिलता रहेगा राशन
बजट से मिला EV खरीदने वालों को तोहफा, सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक वाहन के दाम