बालोद , 30 जनवरी 2023 : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दो लड़कियों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों लड़कियों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचे। फिर जमकर लात-घूंसे मारे। करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा।
इस दौरान वहां मौजूद लोगों के बीच-बचाव के बाद दोनों के बीच मामला शांत हुआ। दरअसल, यह मामला बालोद के घनश्याम सिंह डिग्री कालेज का है।
मारपीट में बीच-बचाव के दौरान एक छात्रा से प्रेम-प्रसंग रखने वाले युवक ने भी दूसरी छात्रा से मारपीट की। दोनों लड़कियों के बीच मारपीट और हाथापाई का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।