प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज परीक्षा पे चर्चा , प्रदेश की 1 शिक्षिका और 2 छात्र से होगी बात…

रायपुर, 27 जनवरी 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे छात्रों से “परीक्षा पे चर्चा” करेंगे। छग की 1 शिक्षिका और 2 छात्र से पीएम मोदी बात करेंगे। बस्तर से छात्र रूपेश कश्यप, राजनांदगांव से छात्रा रश्मि प्रजापति और धमतरी की शिक्षिका ज्योति मगर से पीएम मोदी “परीक्षा पे चर्चा” करेंगे।
देशभर से लगभग 20 लाख सवाल आए हैं। इनमें से ज्यादातर सवाल परिवार से मिलने वाले तनाव को दूर करने को लेकर पूछे गए हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ से 11 हजार विद्यार्थी व शिक्षक इसमें शामिल हैं। इनमें में दो विद्यार्थी और एक शिक्षिका पीएम मोदी से सीधे बात करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए देशभर से 200 विद्यार्थी चयनित किए गए हैं। इनमें से देशभर से 120 और कला उत्सव के विजेता 80 छात्रों को शामिल किया जा रहा है।

 

You may have missed