बिलासपुर , 21 जनवरी 2023 : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सिम्स मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टरों ने मानदेय की मांग को लेकर शनिवार को हड़ताल पर चले गए। जूनियर डाक्टर ओपीडी व वार्ड में मरीजों का इलाज भी नहीं कर रहे हैं। परिसर पर बैनर पोस्टर पकड़कर प्रदर्शन कर रहे हैं। जूनियर डाक्टर संघ राज्य शासन ने मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
सिम्स हास्पिटल के जूनियर डाक्टर एशोसिएशन की अध्यक्ष डा. चंचल लहरी ने बताया कि मानदेय बढ़ाने की हमारी मांग पूर्णतया न्यायसंगत है। देश के अलग-अलग राज्यों के सभी मेडिकल कालेजों में जूनियर डाक्टर्स को मिलने वाली मानदेय छत्तीसगढ़ के मेडिकल कालेजों से कहीं ज्यादा हैं।
बार-बार इस ओर शासन का ध्यानाकर्षण विभिन्न् पत्रों एवं आंदोलनों से करने के बावजूद तक हमे केवल आश्वासन ही मिला है। डा. चंचल लहरी ने आगे बताया कि हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं और ये जानते है। हमारे ऐसे आंदोलनों से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।