रायपुर , 18 जनवरी 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेट -मुलाकात कार्यक्रम के लिए -बिलासपुर तखतपुर विधानसभा,ग्राम के बेलपान पहुंचे जहा उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकत कर राज्य सरकार के कार्यो और उनके द्व्रारा चलाई जा रही महत्वकांशी योजनाओं का ज्याजा लिया और इसी बीच जब पपुलर दास मानिकपुरी ने शिकायत की कि पटवारी पैसा मांगते हैं।
इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कलेक्टर को जांच के एवं शिकायत सही पाए जाने पर पूर्व एवं वर्तमान के दोनों पटवरियो के ख़िलाफ़ कड़ी करवाई करने के निर्देश दिए।