भारतीय जनता पार्टी ने जेपी नड्डा का बढ़ाया कार्यकाल, इतने साल तक रहेंगे पार्टी चीफ…

नई दिल्ली , 17 जनवरी 2023 : भारतीय जनता पार्टी ने जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा दिया है। बता दे कि अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया है। इस फैसले पर बीजेपी कार्यकारिणी की मुहर लग गई है।
गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये घोषणा की। अमित शाह ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा को जून 2024 तक बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी महामारी कोविड का सामना पूरे विश्व को करना पड़ा। कोविड महामारी में बीजेपी प्रमुख ने हर तरह से अपनी जिम्मेदारी निभाई, चाहे ढेर सारे गावों में अन्न पहुंचाना हो या मरीजों को अस्पताल पहुंचाना हो। पीएम मोदी की लोकप्रियता को पूरे देश में बढ़ाने में भी जेपी नड्डा का योगदान रहा है।

You may have missed