अवैध तरीके से स्कूल वैन का संचालन , आरटीओ विभाग ने की बड़ी करवाई…

सरगुजा, 14 जनवरी 2023 : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में अवैध तरीके से स्कूल वैन चलाने वाले वाहन मालिकों पर आरटीओ विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. बता दे कि जिले में संचालित प्राइवेट स्कूलों में स्कूल वैन का उपयोग बच्चों को लाने ले जाने के लिए किया जाता है.लेकिन आरटीओ विभाग के मापदंडों के अनुसार स्कूल वैन का संचालन नहीं किया जा रहा है.
वही आरटीओ विभाग के अधिकारियों के द्वारा अंबिकापुर शहर के निजी स्कूलों में जाकर स्कूल वैन की जांच की गई. जिसमें पॉल्यूशन एयर कंट्रोल, आरसी, लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेजों की जांच में यह पाया गया कि इनके पास किसी भी तरह की कोई दस्तावेज नहीं पाया गया.
जिस पर आरटीओ विभाग के द्वारा आधा दर्जन से अधिक स्कूल वैन पर अनफिटनेस के तहत चलानी कार्रवाई की जा रही है, और कहा गया है कि दोबारा इस तरह की गलती पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

You may have missed