रायपुर , 11 जनवरी 2023 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुवात रायपुर यातायात पुलिस ने रैली निक्लकर की है। इस बाइक रैली में विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।
रैली में रायपुर कलेक्टर और एसएसपी सहित पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी शामिल हुए। अभियान के दौरान जागरूकता का संदेश देते हुए जनता को यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है।
रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, कलेक्टर और एसएसपी रायपुर ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया।