गोलबाजार के व्यापारियों से महापौर एजाज ढेबर ने कहा – नगर हित को दृष्टिगत रखकर कार्य करने नगर निगम कृतसंकल्पित है

रायपुर , 21 दिसंबर 2022 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल के सभाकक्ष में राजधानी के ऐतिहासिक गोलबाजार के व्यापारियों से उन्हें शीघ्र दुकानों का मालिकाना हक देने की योजना के सन्दर्भ में नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी एवं अपर आयुक्त अरविन्द शर्मा सहित रायपुर जिला पंजीयन अधिकारी की उपस्थिति में चर्चा की।
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में नगर निगम रायपुर ने ऐतिहासिक गोलबाजार के व्यापारियों को दुकानों का मालिकाना हक देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के व्यवहारिक क्रियान्वयन हेतु नगर हित को दृष्टिगत रखकर कार्य करने हेतु नगर निगम कृतसंकल्पित है।
इसमें गोलबाजार के सभी सम्बंधित व्यापारियों की सकारात्मक सोच सहित नगर हित को दृष्टिगत रखकर सहयोग अपेक्षित है, ताकि राज्य शासन की लोककल्याणकारी मंशा के अनुरूप राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक गोलबाजार के सम्बंधित किरायदार दुकानदारों को शीघ्र दुकानों का मालिकाना हक प्रदान करने आवश्यक नियमनुकूल कार्यवाही शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत की जा सके।