नगर निगम आयुक्त ने रमण मन्दिर वार्ड का किया निरीक्षण, वार्ड में प्रस्तावित नाला शासन से स्वीकृति के बाद शीघ्रता से करवाने के दिये निर्देश…

रायपुर , 14 दिसंबर 2022 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 2 के तहत आने वाले रमण मन्दिर वार्ड क्षेत्र का प्रत्यक्ष निरीक्षण वार्ड पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकान्त राठौड़, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे की उपस्थिति में किया। 
आयुक्त ने वार्ड में गन्दे पानी के सुगम निकास हेतु व्यवस्थित प्रबंधन देने नाला बनाने के राज्य शासन को भेजे गये प्रस्ताव के स्वीकृत होते ही प्राथमिकता बनाकर वार्ड में नाला बनाने कार्य करना सुनिश्चित करने के निर्देश जोन 2 जोन कमिश्नर को स्थल पर दिये। आयुक्त ने नाले में दीवार बनाने के सम्बन्ध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश जोन कमिश्नर को दिये। 
आयुक्त ने वार्ड में पेच वर्क एवं संधारण का कार्य गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखकर करवाने के निर्देश पेच वर्क एवं संधारण करने वार्ड में प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण करने के दौरान जोन कमिश्नर को दिये। आयुक्त ने अमृत मिशन के तहत रमण मन्दिर में जारी पाईप लाईन सम्बंधित कार्यों का अवलोकन किया एवं इन्हें शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिये।