एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत , जाँच में जुटी पुलिस…

कांकेर , 12 दिसंबर 2022 : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहाँ नेशनल हाइवे से लापता नायब तहसीलदार और उनके परिवार का शव बरामद हुआ है। वहीं लापता कार सड़क किनारे के कुएं में गिरी मिली है। जिसे निकालने की कोशिश की जा रही है। ये कुंआ जंगलवार कालेज के सामने सड़क किनारे है।
आशंका जताई जा रही है कि कार की रफ्तार तेज रही होगी और साइड देने के चक्कर में कार नीचे उतरी होगी। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी होगी। मृतकों में ओड़िसा रायगढ़ निवासी नायब तहसीलदार सपन सरकार (42), उनकी पत्नी दीपू सरकार (40)और कोंडागांव निवासी हजारी ढाली (65), विश्वजीत अधिकारी (52) हैं।
बता दें कि शनिवार की रात जंगलवार कॉलेज के पास से कार सवार लापता हो गए थे। जंगलवार के नजदीक ही कुएं में गाड़ी मिली है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ लोग मौजूद हैं। कार को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। कार बाहर आने के बाद ही लोगों के बारे में जानकारी मिल पाएगी।
सभी कांकेर शहर के गोविंदपुर में एक शादी समारोह में शामिल होकर शनिवार रात को लौट रहे थे। हाईवे से कार सहित लापता होने की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया था। पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लोगों की तलाश में जुटी थी।