IND VS BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी मुकाबला आज, यहाँ देखे लाइव

नई दिल्ली , 10 दिसंबर 2022 : भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का आज तीसरा और आखिरी मुकाबला मीरपुर रोड स्थित शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज हार चुकी भारतीय टीम इस मैच में अपना सम्मान बचाने के लिए उतरेगी। वहीं, बांग्लादेश की कोशिश क्लीन स्वीप करने पर होगी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
मैच से पहले टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और दीपक चाहर चोटिल हैं। ऐसे में ईशान किशन और कुलदीप यादव को प्लेइंग में शामिल किया गया है। बांग्लादेश भी दो बदलाव के साथ उतरी है। उसने नजमुल हसन शान्तो की जगह यासिर अली और नसूम की जग तस्कीन को चुना।
इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले गए वनडे मैचों के रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें भारतीय टीम का दबदबा नजर आता है। दोनों के वनडे में कुल 37 बार आमने सामने हुई (जिन मैचों के नतीजे आए)। इसमें भारत का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। 30 बार भारतीय क्रिकेट टीम ने बाजी मारी जबकि सिर्फ 7 वनडे में बांग्लादेश ने भारत को हराया है। भारतीय टीम 4 बार बांग्लादेश में सीरीज खेलने गई है जिसमें से उसे तीन बार जीत हासिल हुई है।
इस चैनल पर देखें लाइव :-
इस मैच को फ्री में देखने के लिए आपको टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल खोलना होगा।