IND VS BAN : टीम इंडिया को एक बार फिर से तगड़ा झटका , सीरीज से बाहर हुए कप्तान रोहित शर्मा…

IND VS BAN: Once again a big blow to Team India, captain Rohit Sharma out of the series...
नई दिल्ली , 8 दिसंबर 2022 : भारतीय क्रिकेट टीम को एक बार फिर से तगड़ा झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है। जिससे वह वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले नहीं खेलेंगे। दूसरे मैच में मिली पांच रन की हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि रोहित बांग्लादेश में टीम के साथ नहीं रहेंगे, बल्कि मुंबई लौटेंगे।
रोहित की मुंबई वापसी के पीछे की वजह भी उन्होंने बताई। राहुल द्रविड़ ने कहा कि रोहित अपनी चोट पर किसी एक्सपर्ट से मेडिकल एडवाइस लेने के लिए मुंबई की फ्लाइट पकड़ने वाले हैं।
टीम इंडिया को सीरीज के दूसरे वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन से हार मिली। इस मैच में इंडिया के सामने जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए 50 ओवर्स में भारतीय बल्लेबाज 9 विकेट के खोकर 266 रन ही बना सकी।
इस वजह से लगी चोट
बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान फील्डिंग करते वक्त सेकेंड स्लिप में खड़े कप्तान रोहित शर्मा के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। यह चोट उन्हे अनामुल हक का कैच पकड़ने के प्रयास के दौरान लगी। चोट लगने के तुरंत बाद वह मैदान से बाहर चले गए। थोड़ी देर बाद BCCI ने रोहित पर अपडेट शेयर किया कि वह अंगूठे का स्कैन कराने के लिए हॉस्पीटल गए हैं।
उनके अंगूठे पर कई टांके लगे इसके बावजूद रोहित नौवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए। रोहित ने 28 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए जिसमें 3 चौकों के साथ 5 गगनचुंबी छक्के भी शामिल हैं। यकीनन यह बेहद साहसी और यादगार पारी थी। बेशक इस पारी ने सबका दिल जीता लेकिन चोटिल अंगूठे के साथ खेलने का रिस्क उन्हें भारी भी पड़ सकता है। यही वजह है कि वह मेडिकल सलाह के लिए मुंबई लौट रहे हैं।