बीरभूम हिंसा को लेकर बंगाल विधानसभा में बवाल, विधायकों के बीच सदन में जमकर मारपीट, घायल विधायक अस्पताल में

कोलकाता 28 मार्च 2022 : बंगाल विधानसभा में बीरभूम हिंसा को लेकर बीजेपी विधायकों और टीएमसी विधायकों के बीच हुई मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। इस झड़प में कई विधायक घायल भी हुए हैं। मामला उस वक्त बिगड़ना शुरू हुआ जब विधानसभा में बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा और टीएमसी विधायक असित मजूमदार के बीच मारपीट हुई।

इस मामले में विधायक से बीजेपी के विधायक शुभेेन्दु अधिकारी सहित पांच भाजपा विधायकों को सस्पेंड किया गया। जिन विधायकों को सस्पेंड किया गया है, उनमें शुभेन्दु अधिकारी, मनोज तिग्गा, नराहरी घोष दीपक बर्मन, शंकर घोष शामिल है।

You may have missed