छत्तीसगढ़ के जनता से माफी मांगे नितिन नबीन : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर , 3 नवंबर 2022 : प्रदेश के CM भूपेश बघेल ने BJP के सह प्रभारी नितिन नबीन के बयान पर गंभीर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान कर रहे हैं, मतलब पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान हो रहा है। नितिन नबीन को छत्तीसगढ़ के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
CM बघेल ने नितिन नबीन के बयान पर सवाल करते हुए कहा कि क्या छत्तीसगढ़ भारत से बाहर है. हर प्रदेश का अपना गौरव है। छत्तीसगढ़ को हम लोग मां के रूप में मानते हैं, पर BJP छत्तीसगढ़ के लोगों का विरोध कर रही है. 15 साल तक सरकार रही छत्तीसगढ़ की संस्कृति को कभी बढ़ाने का काम नहीं किया।
उन्होंने कहा कि 42 जनजाति छत्तीसगढ़ में निवास करती है, बीजेपी ने कभी भी उनकी सुध नहीं ली। इन्होंने सिर्फ छत्तीसगढ़ को 15 सालों तक लूटने का काम किया है। विदेश से आए कलाकार भी छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया बोल रहे हैं, तो बीजेपी वालों को तकलीफ हो रही है। छत्तीसगढ़ियावाद हावी होता जा रहा है इसलिए क्या घबरा रहे हैं।
आपको बता दें कि नितिन नबीन ने एक दिन पहले राज्योत्सव पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगाने पर कहा था कि मूर्ति लगाने से क्या होगा? यहां की महिलाओं के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। मूर्ति लगाने से क्या उन महिलाओं का सम्मान बढ़ जाएगा? महिलाओं से आप ने शराबबंदी का वादा किया था।
शराबबंदी नहीं होने से उन्हें परेशानी हो रही है, क्या उससे बचा जा सकेगा? उन्होंने कहा था कि हम भारतीयवाद को लेकर चलते हैं. जहां तक बात छत्तीसगढ़ियावाद की है, तो निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की कल्पनाओं को अटल बिहारी वाजपेई ने साकार किया, यह तो केवल उनके नाम पर राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं।

You may have missed