6 मंजिला ईमारत से कूदकर 9वी की छात्रा ने की थी आत्महत्या , सामने आई यह बड़ी वजह…
रायपुर , 28 फरवरी 2023 : राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द इलाके में 6 मंजिला ईमारत से कूदकर 9वी की छात्रा ने आत्महत्या की थी। इस मामले में पुलिस जाँच पड़ताल शुरू कर दी थी। जिसके बाद एक चौकाने वाली बात सामने आई है।
जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय छात्रा दुबई के लड़के से चैटिंग करती थी। लड़का मूलत: यूपी का रहने वाला है। वह वर्तमान में दुबई में रहकर वहीं काम करता है। छात्रा युवक के साथ इंस्टाग्राम पर चैट करती थी। इस दौरान उसने कुछ तस्वीरें भेजी थी। जांच में ये भी बातें सामने आई है कि सुसाइड से पहले छात्रा का दुबई के युवक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
इस दौरान युवक ने छात्रा को उसकी प्राइवेट फ़ोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी थी। इस बात से छात्रा काफी नाराज थी और सोमवार को वो बोरियाखुर्द RDA की निर्माणाधीन बिल्डिंग में चढ़ कर वहां से कूद गई।
फिलहाल इस पूरे मामले में पश्चिम एडिशनल एसपी डीसी पटेल ने कहा कि कुछ जानकारी सामने आई है। इन सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद ही आगे इस मामले में कुछ कहा जायेगा।
RAIPUR BREAKING : राजधानी में एक स्कूली छात्रा ने 6 मंजिला इमारत से लगाईं छलांग, मौके पर मौत, देखें दिल दहला देने वाला VIDEO pic.twitter.com/JGePqQ9gbx
— grandnews.in (@NewsindiaGrand) February 27, 2023
