रायपुर, 17 जनवरी 2023 : कटघोरा विधानसभा के ग्राम नोनबिर्रा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे जहा उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की और क्षेत्र के विकास के लिए अनेक घोषणाएँ भी की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क चौड़ीकरण से लेकर ग्राम नोनबिर्रा में 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास के साथ ही अनेक घोसणाए की।
पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार का उन्नयन।
ग्राम नोनबिर्रा में 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास
ग्राम नोनबिर्रा में आदिमजाति सेवा सहकारी समिति (नया लैप्स) का निर्माण।
नोनबिर्रा के खलारी जलाशय का जीर्णोद्धार।
नोनबिर्रा के शिवसागर तालाब का उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण।
शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा।
ग्राम बोइदा में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण।
विधानसभा कटघोरा क्षेत्र में 25 देवगुड़ी (ठाकुर देव) का निर्माण।