दुर्ग में चिटफंड के नाम पर 57 लोगों से 14 लाख की ठगी, मास्टरमाइंड प्रकाश चंद जैन 9 साल बाद गिरफ्तार

दुर्ग, 23 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चिटफंड कंपनी के नाम पर 57 निवेशकों से करीब ₹14 लाख की ठगी के मामले में 9 साल से फरार चल रहे मास्टरमाइंड प्रकाश चंद जैन को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की कंपनी “टुलिप ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड” पर देशभर में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।
🔍 मामले की पृष्ठभूमि:
घटना छावनी थाना क्षेत्र की है। वर्ष 2016 में पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि “टुलिप ग्लोबल” नाम की कंपनी ने 3500 रुपए जमा करने पर 3 साल में 35 लाख रुपए और अन्य सुविधाएं देने का लालच दिया था। इस स्कीम में 57 लोगों ने निवेश किया, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया।
🧠 मास्टरमाइंड और गिरोह का नेटवर्क:
-
प्रकाश चंद जैन – मास्टरमाइंड, वर्तमान में STF के केस में भोपाल जेल में बंद, अब दुर्ग कोर्ट में पेश किया गया।
-
प्रभुदयाल उजाला (49) – दुर्ग निवासी
-
मनोज सोनी (45) – छावनी भिलाई निवासी
-
सुरेश सोनी (45) – भिलाई निवासी
जांच में पता चला है कि यह अंतरराज्यीय गिरोह था, जो राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, गुजरात, हरियाणा समेत कई राज्यों में निवेशकों से फर्जी चिटफंड स्कीम के ज़रिए ठगी करता था।
📂 कंपनी की शुरुआत और विस्तार:
“टुलिप ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड” की शुरुआत 2008 में जयपुर से की गई थी। प्रारंभ में राजस्थान में निवेशकों को जोड़ा गया, लेकिन बाद में इसका नेटवर्क अजमेर, इंदौर, दुर्ग, भोपाल, हरियाणा आदि राज्यों में फैला दिया गया।
राजस्थान सरकार ने बाद में कंपनी पर प्रतिबंध भी लगाया, लेकिन तब तक यह लाखों की ठगी कर चुकी थी।
⚖️ कानूनी कार्रवाई और अगला कदम:
दुर्ग पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में जुटी थी। आखिरकार सूचना मिली कि आरोपी भोपाल जेल में बंद है। उसे प्रोडक्शन वारंट के जरिए 22 जुलाई को कोर्ट में पेश किया गया।
-
आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
-
ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन स्कीम अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
-
पुलिस द्वारा चल-अचल संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
📢 जनहित में अपील:
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की स्कीम या निवेश के नाम पर लालच में न आएं और पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच करें।
यदि आप भी टुलिप ग्लोबल या इस तरह की किसी कंपनी से ठगी के शिकार हुए हैं, तो कृपया संबंधित थाना या ईओडब्ल्यू से संपर्क करें।