बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सनावल क्षेत्र को झारखंड से जोड़ने वाले कन्हर नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण तेजी से जारी है, जिससे 20 गांवों की करीब 40 हजार आबादी को बड़ी राहत मिलेगी। यह पुल सनावल क्षेत्र के निवासियों को झारखंड के गढ़वा, नगर उटारी और धुरकी जैसे प्रमुख शहरों तक आसानी से पहुंचने का रास्ता खोल देगा।
लोक निर्माण विभाग द्वारा 15 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से कन्हर नदी पर निर्माणाधीन इस पुल की लंबाई 312 मीटर और चौड़ाई 8.4 मीटर है। इस पुल के निर्माण से वाड्रफनगर और रामचंद्रपुर तहसील के कई गांवों के लोग सीधे झारखंड के गढ़वा और अन्य क्षेत्रों से जुड़ जाएंगे। साथ ही, पुल बनने के बाद गढ़वा और नगर उटारी की दूरी आधी हो जाएगी, जिससे ग्रामीणों को खरीदारी और इलाज के लिए यात्रा में आसानी होगी।
पुल का कार्य जून तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है, और अब तक पुल के 50 प्रतिशत काम की सफलता प्राप्त हो चुकी है। इस पुल के चालू हो जाने से सनावल क्षेत्र के 20 गांवों को लाभ मिलेगा, साथ ही व्यापारिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी।