रक्सौल बॉर्डर पर चीन के 4 नागरिक गिरफ्तार, कच्छ बॉर्डर पर संदिग्ध धमाका

देशभर में ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमाओं पर अलर्ट जारी है। इसी बीच भारत-नेपाल और भारत-पाकिस्तान सीमा से दो अहम घटनाएं सामने आई हैं।

बिहार / रक्सौल बॉर्डर: चीन के 4 नागरिक गिरफ्तार

  • बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में रक्सौल बॉर्डर पर चार चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

  • ये लोग अवैध तरीके से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे और उनके पास वैध वीजा नहीं था।

  • सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने इन चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

  • इंडिया-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

गुजरात / कच्छ बॉर्डर: उड़ती वस्तु से धमाका, जांच में जुटी वायुसेना

  • कच्छ जिले के खावड़ा इलाके में इंडिया ब्रिज के पास आज सुबह एक विस्फोट हुआ।

  • धमाका तब हुआ जब एक उड़ती हुई संदिग्ध वस्तु हाई टेंशन लाइन से टकराई।

  • यह घटना कोटड़ा गांव के प्रतिबंधित क्षेत्र में हुई।

  • पुलिस, वायुसेना और बीएसएफ ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध वस्तु को कब्जे में ले लिया है।

  • जांच जारी है कि क्या यह वस्तु पाकिस्तान की ओर से आई थी।

UNGA अध्यक्ष की अपील: भारत और पाकिस्तान संयम बरतें

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष फिलेमोन यैंग ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर चिंता जताई है।

  • उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने और बातचीत से हल निकालने की अपील की है।

  • साथ ही आतंकी हमलों और नागरिक ठिकानों पर हमलों की कड़ी निंदा भी की।