कल से हो रहा आईपीएल 2023 के 16 वें सीजन का आगाज, शानदार होगी ओपनिंग सेरेमनी…

नई दिल्ली , 30 मार्च 2023 : आईपीएल 2023 के 16 वें सीजन की आगाज़ शुक्रवार, 31 मार्च से होने वाला है।बता दे कि गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लीग का पहला मुकाबला 31 मार्च को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और चैंपियन गुजरात टाइटंस आमने सामने होंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का पिछला सीज़न काफी खराब रहा था। 10 टीमों में सीएसके 9वें नंबर पर रही थी। वहीं गुजरात टाइटन्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही सीजन में चैंपियनशिप जीत ली थी। ऐसे में चेन्नई टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीतकर अच्छी शुरुआत करना चाहेगी।
आपको बता दें कि आईपीएल के पहले दिन का कार्यक्रम शाम 6 बजे से ही शुरू हो जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल की शानदार ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें रश्मिका मंदाना, तमन्‍ना भाटिया, टाइगर श्रॉफ, कैटरीना कैफ और अरिजीत सिंह हजारों दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। हालांकि इसमें शामिल सभी कलाकारों के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।