रायपुर , 15 मई 2023 : आईपीएल के चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में लाइन लेकर ऑन लाइन सट्टा संचालित कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिफ्तार किया है।
मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के महाराजबंद तालाब के पास की है, जहाँ प्रोफेसर कॉलोनी निवासी नीतिश धीवर उर्फ पिंटू और महाराजबंद तालाब निवासी कुलदीप यादव उर्फ बबलू को रंगे हाथ सट्टा संचालित करते गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के पास से दो नग मोबाइल फोन सहित नगदी बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से महाराजबंद तालाब के पास दो युवकों द्वारा मैच में सट्टा संचालित करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों का मोबाइल जब्त कर जांच किया गया, जिसमें उनके द्वारा लाइन लेकर आईपीएल में ऑन लाइन सट्टा संचालित करने की पुष्टि हुई। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।