17 वर्षीय युवक लापता , फिर अचानक मिली लाश

रायपुर, 18 जुलाई 2022: जिले के जतमाई धाम जहाँ का जलप्रपात लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता है वही जलप्रपात बना मौत का कारण| रविवार को देर शाम झरने में नहाने गए 15 युवक की  में से एक युवक लापता हो गया पुलिस द्वारा युवक की काफी तलाश के बाद शव मिला |

छुरा ब्लॉक के गायडबरी गांव के निवासी 17 वर्षीय प्रेम कुमार उर्फ तूफान नाम के युवक के अचानक देर शाम झरने से लापता हो गया. घटना की जानकारी होते ही जिला पुलिस बल ने युवक की लाश ढूढ़ने की काफी कोशिश की ,लेकिन जंगली इलाका और तेज बारिश के चलते नहीं ढूढ पाए.

आज पुलिस ने काफी खोज बिन कर लापता युवक की लाश बरामद कर ली है. इस पूरे मामले में छुरा पुलिस ने मृतक का शव पंचनामा कर मर्ग कायम करते हुए परिजनों को शव के अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है.

You may have missed