देश में 24 घंटे मिले 16 हजार नए संक्रमित, हुई इतनी मौत…

नई दिल्ली, 13 जुलाई : देश में कोरोना संक्रमण में एक बार फिर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के 13 जुलाई के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,906 नए मामले सामने आए और 15,447 ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमितों में से 45 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा अब 1,32,457 पहुंच गया है।