जाजंगीर चांपा : जिले में आत्महत्या का मामला सामने आया है, यहां नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम सेंदरी में आज सुबह 6 बजे कुमारी निशा मानिकपुरी (उम्र 18 वर्ष) ने घर के पंखे में दुपट्टा से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि छात्र 12वीं में रसायन विषय में पूरक आ गई थी, जिससे आहत होकर ये आत्मघाती कदम उठाया है।
ASI आर डी साहू ने बताया की कल 9 मई को 12वीं की परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमे मृतिका निशा मानिकपुरी फिजिक्स, और रसायन विज्ञान में फेल हो गई इस कारण निशा मानिकपुरी न्रात्म हत्या कर ली। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कुटरा मे पढ़ाई करती थी।