11 साल के आरव का गुरु भजन यूट्यूब पर हुआ वायरल

रायपुर – गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 11 साल के मास्टर आरव जिंदल के आवाज में गुरुभक्ति भजन लॉन्च हुआ । ओम म्यूजिक के तत्वाधान के तहत बने वीडियो में छत्तीसगढ़ी फिल्म की ट्रैंडिंग नायिका शालिनी विश्वकर्मा और स्वयं मास्टर आरव मुख्य भूमिका में है। जंकफुड के दुष्प्रभाव से बचने के लिए जागरूकता संदेश के साथ भजन को जोडक़र एक खूबसूरत संदेश दिया गया है। इस भजन को आरव के पिता लोचन जिंदल ने लिखा है। भजन स्वर कंपोजिशन व वीडियो निर्देशन लिलेश्वर सिन्हा ने किया है, जो छत्तीसगढ़ के चर्चित फिल्म निर्माता, अभिनेता एवं गायक हैं। यह भजन मास्टर आरव के मासूमियत आवाज, अभिनय व नायिका शालिनी की अदाकारी से खूब प्रशंसा बटोर रही है। लोचन जिंदल को अपने बेटे आरव के धार्मिक स्वभाव व शिक्षकों के प्रति आदरभाव संस्कार पर गर्व है।