कोरबा में दिखा 11 फीट लंबा किंग कोबरा, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर प्राकृतिक आवास में छोड़ा…

कोरबा , 1 अप्रैल 2023 : छत्तीसगढ़ के कोरबा से 40 किलोमीटर दूर गांव सोलवा पंचायत के छुईढोढा के समीप 11 फीट लंबा किंग कोबरा देखा गया। इसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुँचकर भीड़ खली कराई। जिसके बाद वन विभाग के रेस्क्यू टीम जितेन्द्र सारथी ने कोरबा डीएफओ अरविंद पी एम को इसकी जानकारी दी फिर रेस्क्यू टीम मौके स्थल के लिए रवाना हुई और मौके स्थल पर पहुंच कर आखिरकार 11फीट किंग कोबरा को वन विभाग के उच्च अधिकारियों के मजूदगी में रेस्क्यू किया गया और गांव से दूर इसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया।
बता दे कि किंग कोबरा को हिंदी में नागराज के नाम से जाना जाता हैं वहीं इसका वैज्ञानिक नाम (Ophiophagus hannah) वहीं इसे स्थानीय भाषा में पहाड़ चित्ती के नाम से भी जाना जाता हैं इसकी लंबाई 20 से 21 फिट तक हो सकती है। तथा यह भारत के दक्षिण क्षेत्रों में बहुतायात में पाया जाता है,
वहीं यह छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा में अच्छी संख्या में फल फूल रहें जो इस बात को दर्शाता हैं की छत्तीसगढ़ कोरबा जिले का जंगल जैव विविधता के लिए बहुत ही अच्छा हैं जिसको बचाने की बहुत जरूरत है। कोरबा में इससे पहले भी 14.5 फीट किंग कोबरा देखा जा चुका है।