अहमदाबाद Heart Attack : देशभर में देवी उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र धूमधाम से मनाया जा रहा है। 9 दिन तक चलने वाले इस महापर्व के दौरान जगराता सहित डांडिया और गरबा की धूम मची हुई है।
गरबा एवं डांडिया नृत्य के दौरान युवाओं में हार्टअटैक के मामले भी सामने आए हैं। जिसमें गरबा करने के दौरान गुजरात में पिछले 24 घंटों में 10 लोगों की मौत हो गई है। जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें युवाओं से लेकर अधेड़ उम्र के लोग शामिल थे, इनमें एक छोटा बच्चा जिसकी उम्र महज 13 वर्ष थी। उसकी भी मौत हो गई। सबसे छोटे बच्चा बड़ौदा के दाभोई का रहने वाला था।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को अहमदाबाद का एक 24 वर्षीय युवक गरबा खेलते समय अचानक गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। इसी तरह कपड़वंज के 17 वर्षीय लड़के की भी गरबा खेलते समय मौत हो गई। कपड़वंज के गरबा ग्राउंड में वीर शाह के नाम से खून बहने के बाद उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया।
शारीरिक रूप से स्वस्थ्य 17 साल के वीर ने नवरात्र के छठे दिन गरबा में हिस्सा लिया। उसकी अचानक मौत होने से परिवार सहित पूरे गांव में शोक का माहौल है। वीर की मौत के बाद गरबा आयोजकों ने गरबा डांस कार्यक्रम को बंद कर दिया। इस पूरी घटना से अंजान वीर शाह के पिता रिपल शाह को इसकी सूचना दी गई। रिपल शाह और उनकी पत्नी कपडवंज में दूसरे गरबा ग्राउंड में थे।