छत्तीसगढ़ में मानसून का कहर: 6 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, 27 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। मंगलवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों — गरियाबंद, बलौदाबाजार, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, सूरजपुर और बलरामपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रदेश के 27 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 7 दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ में मानसून का सबसे ज़्यादा असर रहेगा। वहीं, दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

सोमवार को मौसम विभाग ने मानसून की रफ्तार धीमी होने की आशंका जताई थी, लेकिन इसके उलट प्रदेश के 15 जिलों के 49 से अधिक स्थानों पर औसतन 25 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं दंतेवाड़ा में सबसे अधिक 40 मिमी वर्षा हुई। इसके अलावा रविवार को केवल 6 जिलों के 11 स्थानों पर बारिश दर्ज की गई थी।

तापमान की बात करें तो रायपुर (माना एयरपोर्ट) में सबसे अधिक 34.4°C और पेंड्रारोड में सबसे कम 22.0°C न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed