सूदखोर तोमर ब्रदर्स की गिरफ्तारी में मदद करने वालों को ₹5000 का इनाम – रायपुर पुलिस
रायपुर पुलिस ने समाज में भय का वातावरण पैदा करने वाले कुख्यात सूदखोर रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी में मददगार सूचना देने वालों को ₹5000 इनाम देने की घोषणा की है। इस संबंध में आदेश रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा जारी किया गया है। पुलिस का मानना है कि दोनों आरोपी समाज के लिए खतरा हैं और भविष्य में गंभीर अपराध कर सकते हैं, अतः इनकी गिरफ्तारी आवश्यक है।
दोनों आरोपी बीते 21 दिनों से फरार हैं। उनका मोबाइल फोन बंद है और अब तक कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। उनकी तलाश में पुलिस की दो से तीन टीमें उत्तरप्रदेश और राजस्थान में लगातार प्रयासरत हैं। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और छत्तीसगढ़ ऋण संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जा रही है।

वसूली मैनेजर बंटी सहारे और साथी गिरफ्तार
पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा पुरानी बस्ती थाना की संयुक्त कार्रवाई में ब्याज वसूली का काम करने वाले बंटी सहारे (36 वर्ष) और जितेंद्र देवांगन उर्फ मोनू (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। बंटी पिछले दो वर्षों से तोमर ब्रदर्स के लिए वसूली मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा था। वह वॉट्सऐप पर “विस्टो फाइनेंस” नाम से ग्रुप बनाकर ब्याज वसूली का हिसाब रखता था।

जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई जारी
पुरानी बस्ती के सीएसपी राजेश देवांगन ने जानकारी दी कि तोमर ब्रदर्स के घर पर छापेमारी के दौरान जब्त किए गए नकद धनराशि, दस्तावेजों और हथियारों के आधार पर निगम और आयकर विभाग को भी पत्र प्रेषित किया गया है। साथ ही, उनके पूर्ववर्ती मामलों में जमानत निरस्त कराने के लिए न्यायालय को औपचारिक पत्र लिखा गया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, और उनके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
