बांग्लादेश में हिंदू परिवारों और कोलकाता में लेडी डॉक्टर की निर्मम हत्या के विरोध में स्वर्णभूमि में शांति मार्च
रायपुर । बांग्लादेश में हिंदू परिवारों एवं कोलकाता में लेडी डॉक्टर की निर्मम हत्या एवं अमानवीय कृत्यो के विरोध दोषियों के विरुद्ध,स्वर्णभूमि कम्युनिटी रायपुर द्वारा लगभग 400 की संख्या में एकजुट होकर 16 अगस्त शाम टॉर्च जलाकर मौन रैली, शांति मार्च निकाली गई जो की स्वर्ण भूमि के भीतर स्थित रामलला चौक से प्रस्थान कर विधानसभा मुख्य मार्ग के बीचो-बीच स्वर्ण भूमि कम्युनिटी के सारे रहवासी स्त्री पुरुष बच्चे सपरिवार खड़े होकर लगभग 15 मिनट का अल्प चक्का जाम कर अपने अपने मोबाइल टॉर्च ऑन करते हुए मौन रैली शांति मार्च सम्मिलित होकर समस्त हिंदू परिवारों के समर्थन में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने शांति मार्च निकाला।
अपनी अपनी सकारात्मक ऊर्जा प्रभावितों तक पहुंचाने का एवं हिंदू संगठन में एक जूटता लाने का संकल्प लिया गया, उक्त शांति मार्च में स्वर्ण भूमि सीनियर सिटीजंस क्लब के संयोजक डॉ. पुरुषोत्तम अग्रवाल के अपील पर स्वर्ण भूमि के सभी वर्ग के लोग सपरिवार सम्मिलित होना और एक जूटता प्रदर्शन करना।
