कांग्रेस का एकदिवासीय धरना प्रदर्शन कर,राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन

रायपुर 18 जून 2024। बलौदा बाजार में हुए हिंसक वारदात को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में राजीव गांधी फायर ब्रिगेड चौक पर यह प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार की लचर कानून व्यवस्था को आड़े हाथों लेते हुए जमकर आरोप लगाया।
प्रदर्शन में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विगत 6 महीनों से लगातार प्रदेश में हिंसक घटनाएं बढ़ती जा रही है हाल ही में इसका बड़ा उदाहरण बलौदाबाजार में देखने को मिला।
इसके अलावा प्रदेश में लगातार चोरी लूटपाट हत्याएं जैसी वारदात दिन ब दिन बढ़ती जा रही है जिससे प्रदेश की जनता में काफी रोष व्याप्त है। यह सारी घटनाएं राज्य सरकार की बदहाल कानून व्यवस्था और विफल प्रशासन को उजागर करती है।
भूपेश बघेल ने कहा कि बलौदाबाजार प्रकरण में बेक़सूर लोगों को गिरफ़्तार किया जा रहा है लेकिन आयोजनकर्ता टैंट लगाने वाले भोजन व्यवस्था वालों को गिरफ़्तार क्यों नहीं किया जा रहा है क्योंकि यह सब व्यवस्था भाजपा के लोगों ने ही की थी।
प्रदर्शन के समापन के पश्चात राज्यपाल के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया जिसमें लचर कानून व्यवस्था और विफल प्रशासन के नाम से हुई वारदात को लेकर मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगा गया।
इस धरना प्रदर्शन मे प्रभारी महामंत्री मलकित सिंह गेंदू, गिरीश देवांगन ,अनिता शर्मा, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ,ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा, एजाज ढेबर, नंदलाल देवांगन ,प्रमोद दुबे, सुशील आनंद शुक्ला, महेंद्र छाबडा,कुलदीप जुनेजा डोमेश्वरी वर्मा धनंजय ठाकुर बंशी कन्नौजे मदन तालेडा गुरू सुंदर लहरे ममता राय आशा चौहान ज्ञानेश शर्मा श्रीकुमार मेनन सुंदर लाल जोगी उत्तम साहू कामरान अंसारी नीलकंठ जगत राधे श्याम विभार प्रशांत ठेंगडी सुमीत दास नवीन चंद्राकर कोमल साहू सौरभ शर्मा विदया भूषण सोनवानी योगेंद्र सोलंकी अरूण जंघेल अशाोक ठाकुर देव कुमार साहू दाउलाल साहू दीपा बग्गा सचिन शर्मा संजय सोनी माधव साहू सहदेव व्यवहार दिनेश ठाकुर राकेश धोतरे जी श्रीनिवास अविनय दुबे कमलेश नथवानी माधो छूरा पुष्पराज बैद प्रकाश पुजारा मुन्ना मिश्रा अनिल रायचूरा देव दीवान कुर्रे राजू नायक मोहसिन खान प्रीति सोनी नवीन लाजरस मजीद फहीम विजय भटाचार्य सत्यनारायण नायक वार्ड अध्यक्ष गौतम यादव मतलूब अली राधे नायक कृष्णा नायक देवेंद्र दुर्गा संदीप बारले मुज्जफर जामा बाबा मसीह सागर वाकडे अस्सु भाई मल्लिका प्रजापति राजेंद्र पप्पू बंजारे बालेश्वर सोना हरिश तिवारी विकास जैन अमित कोसरिया मुन्ना सोनकर सुनील धु्रव डोमेश शर्मा चितरंगा साहू कमल धृतलहरे श्याम सिक्का विकास अग्रवाल भूपेंद्र जलक्षत्री गुलाब माखीजा जुजेष्ठी नायक महेंद्र सिंह बंजारे कुलदीप वर्मा भगत यादव सूरज कुलदीप मनीष निहाल चोवा राम साहू अनुभव शुक्ला भावेश सारथी कन्हैया यादव रेखु यादव सुरज कुलदीप बोगा भरत यादव दमन साहू नरोत्तम धीवर सुभाष धु्रव तोखन लाल साहू मकसूद अली धनसिंह यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed