रेल यात्री ध्यान दे , रायपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें आज रद्द…

Train cancelled: raipur news
रायपुर : रेल यात्रियों को एक बार फिर से परेशानी हो सकती है. बता दे रेलवे सिलियारी और मांढर स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के ऊपर गर्डर लॉचिंग का काम किया जा रहा है. इस वजह से रेलवे ने मंगलवार को रायपुर आने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी है. रायपुर आने वाली इतनी ट्रेनें आज रद्द रहेंगी।

रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, रायपुर-जूनागढ़ साइडिंग पैसेंजर स्पेशल, कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- टाटानगर एक्सप्रेस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस और मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 16 अप्रैल को रद्द रहेगी. ठीक इसी तरह जूनागढ़ साईडिंग-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, रायपुर-कोरबा पैसेंजर आदि स्पेशल रद्द रहेगी।

You may have missed